विशेषताएं

1: सिम सेटिंग-जिस मोबाइल नंबर से आपने YUCASA ऐप रजिस्टर किया है, सिम सेटिंग में जाकर उस मोबाइल नंबर को प्राथमिकता पर कॉल और मैसेज के लिए सेट कर दे.


2: संपर्क नंबर अपडेट करे-जब आप संपर्क नंबर अपडेट करे में अपने भरोसेमंद लोगो का मोबाइल नंबर फीड करेंगे तब ही आप YUCASA के सारे फीचर का लाभ ले सकेंगे. आप अपने 4 भरोसेमंद लोगो का नंबर संपर्क नंबर अपडेट करे सेक्शन में फीड करने के बाद संपर्क रिकॉर्ड अपडेट करे पर क्लिक करे. अगर आपके किसी भरोसेमंद व्यक्ति का मोबाइल नंबर बदल जाता है. तो आप आसानी से उस नंबर को हटाकर उनका दूसरा नंबर फीड करके संपर्क रिकॉर्ड अपडेट करे पर क्लिक करे. किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्तिथि में आपके इन्ही भरोसेमंद लोगो को आपका  आपातकालीन मैसेज या आपातकालीन नोटिफिकेशन मिलेगा. अपने भरोसेमंद लोगो का नंबर संपर्क नंबर अपडेट करे सेक्शन में बिना कंट्री कोड या जीरो लगाए बिना ही दर्ज करे.


3: परिवार को आपातकालीन सायरन भेजे-यह बहुत ही पावरफुल फीचर है अगर आपको लगता है की आपके साथ रेपमर्डर या किसी भी तरह का अपराध हो सकता है तो आप परिवार को आपातकालीन सायरन भेजे पर क्लिक करे, आपके ऐसा करते ही आपके भरोसेमंद लोगो के मोबाइल में जोर जोर से इमरजेंसी सायरन बजने लगेगा, चाहे उन्होंने अपना फ़ोन सायलेंट मूड पर क्यों न कर रखा हो. 

आपातकालीन सायरन मिलते ही जैसे ही आपके भरोसेमंद लोग I am Coming बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने खड़े अपराधियों को पता लग जाएगा की आपके भरोसेमंद लोग आपकी मदद के लिए आ रहे है, जिससे किसी भी अनहोनी को पुलिस की मदद से टाला जा सकेगा.

नोटिफिकेशन सेटिंग- इमरजेंसी सायरन फीचर तभी काम करेगा जब आप और आपके प्रियजनों के पास YUCASA ऐप हो। अगर आप चाहते है की आपके भरोसेमंद लोगो के मोबाइल में आपातकालीन सायरन साइलेंट मूड में भी बजे तो उन्हें नोटिफिकेशन सेटिंग पर क्लिक करके आगे के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.    


4: चालन अवस्था- वाहन चलाते समय आपको चालन अवस्था पर क्लिक करने के बाद स्टार्ट ड्राइविंग आइकॉन को स्लाइड करना होगा. इसी तरह जब आपकी ड्राइविंग समाप्त हो जाती है तो आपको फिर से चालन अवस्था पर क्लिक करके स्टॉप ड्राइविंग को स्लाइड करना होगा. आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर अपने वाहन की गति देख सकते हैं . जैसे ही आपका वाहन 70 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार को पार करते  है YUCASA आपको गाड़ी  धीमा करने की चेतावनी देगा। यदि आपका एक्सीडेंट हो जाता हैं तो YUCASA तुरंत आपके विश्वसनीय व्यक्ति को आपातकालीन संदेश भेजेगा ताकि आपका जीवन समय रहते बचाया जा सके। हर साल लाखों और करोड़ों लोग सड़क दुर्घटना के दौरान या तो मर जाते हैं या अंगभंग हो जाते हैं। 



6: नोटिफिकेशन इतिहास- हमारी पावर बटन सेवा और आपातकालीन सायरन फीचर का प्रयोग करके आप पूरे विश्व में अपने भरोसेमंद लोगो को आपातकालीन नोटिफिकेशन  भेज सकते है. आपातकालीन नोटिफिकेशन को आपके भरोसेमंद लोग नोटिफिकेशन इतिहास के अंदर अपराध इतिहास पर क्लिक कर के देख सकते है. जहा पर घटनास्थलआपके बगल का पुलिस स्टेशन और अस्पताल होगा. जिसको देख के आपके भरोसेमंद लोग पुलिस के साथ मिलकर आपको तुरंत मदद पंहुचा सकते है जिससे आपकी जान बचायी जा सके.


7: आपातकालीन सन्देश -यदि आप परेशानी में हैं तो YUCASA दो तरीकों से आपके विश्वसनीय लोगों को आपातकालीन संदेश भेजने में सक्षम है. पहले यह आपके जीपीएस स्थान को भेजता है लेकिन यदि यह आपके जीपीएस स्थान को नहीं  खोज पता तो आपके निकटतम मोबाइल टॉवर का स्थान भेजता है जिससे समय रहते आपकी जान बचाई जा सके.


8: अपना स्थान देखे-आप इस सुविधा का उपयोग तब कर सकते हैं जब आप अपने आप को ऐसी जगह पर पाएंगे जो अज्ञात है और आपको इसका नाम नहीं पता है। आप अपना स्थान देखे पर क्लिक करके अपना वर्तमान स्थान देख सकते हैं और मेरा स्थान साझा करे पर क्लिक करके अपना स्थान दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं.