पहला चरण:
अगर आपने YUCASA ऐप का रजिस्ट्रेशन सही तरीके से कर लिया है तो इस प्रोसेस को नजरअंदाज करे. अन्यथा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आप यहाँ से समझ सकते है.
YUCASA को सबसे पहले Play Store से डाउनलोड करके खोले.

दूसरा चरण: उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुने.

चौथा चरण: इसके बाद बारी-बारी से आप सारी परमिसन के टॉगल को चालू करते हुए मांगी जाने वाली सारी परमिसन को Allow करे. इस परमिसन पेज पर 1 परमिसन थोड़ी सी अलग है. जब आप Allow Accessibility Setting पर क्लिक करेंगे तो सूचना पढ़ने के बाद Accessibility पेज में YUCASA के टॉगल को चालू करे. फिर 2 से 3 बार बैक बटन पर क्लिक करके फिर से परमिसन पेज पर आये. और बाकी की परमिसन को चालू करे. उसके बाद आगे बढे पर क्लिक करे.

पांचवां चरण: इसके बाद आप YUCASA के लॉगिन पेज पर पहुंच जाते है. यहाँ आप नया खाता बनाये पर क्लिक करके अपना नया खाता बना सकते है. अगर किसी कारणवश आपके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन पेज आगे नहीं बढ़ रहा है तो वेब के साथ साइन अप करे पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर सकते है. और YUCASA को लॉगिन कर सकते है.

छठा चरण:
इस पंजीकरण फॉर्म को आप पूरा भरकर रजिस्टर पर क्लिक करिये. अगर आप द्वारा अपने बारे में दी गयी जानकारी सही नहीं है तो सम्पादित करे पर क्लिक करे अगर भरी गयी जानकारी सही है तो पुष्टि करे पर क्लिक करे.
वैसे तो YUCASA सारी
परमिसन एक ही पेज पर मांग लेता है. लेकिन कुछ मोबाइल ब्रांड्स में YUCASA
का रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी YUCASA कुछ अलग से परमिसन आप से मांगता है
जिसमे Auto Start या किसी अन्य पेज में
YUCASA का टॉगल चालू करना हो सकता है. अगर रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल YUCASA के लिए कोई नयी परमिसन नहीं मांग रहा है तो कोई बात नहीं है.


YUCASA आप से जब भी कोई परमिशन मांगे उसे पुष्टि करे ये आपके और आपके प्रियजनों की बेहतरीन सुरक्षा के लिए है .